उत्तराखण्डराज्य

प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग लेकर घंटाघर पर जमा हुए कर्मचारी

आरक्षण और रोस्टर के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के रुख से नाराज उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने आज देहरादून में प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए कर्मचारियों ने मंत्री का पुतला फूंका और खूब नारेबाजी की। इस दौरान विधायक ममता राकेश, सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। घंटाघर में हुए इस प्रदर्शन में भारी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने और प्रमोशन पर लगी रोक हटाने की मांग की। उन्होंने एक सुर में कहा कि रोस्टर से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि यदी सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में छेड़छाड़ की गई तो कर्मचारी बिना नोटिस हड़ताल पर चले जाएंगे। कहा कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एक वर्ग विशेष के पक्ष में सरकार पर अनैतिक दबाव बनाने की कोशिश की। उन्होंने इसे निंदनीय करार दिया। कहा कि एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन फिर एक वर्ग विशेष के समर्थन में खुलकर राजनीति पर उतर आए। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि चुनाव के समय ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाए जाने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close