Breaking Newsदेशनई दिल्ली
बस स्टेंड के पास युवती से सामूहिक दुष्कर्म
सराय काले खां के इंद्रप्रस्थ पार्क बस स्टेंड के पास युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया है। वारदात के बाद युवती काफी देर तक सड़क पर निर्वस्त्र घूमती रही। उसकी हालत देख पुलिस को सूचना दी गई। युवती के साथ मारपीट भी की गई है। उसे युवती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की संख्या दो से तीन बताई गई है। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में मंगलवार शाम किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि युवती बार-बार अपने बयान बदल रही है। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस को रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि वह निर्वस्त्र घूम रही है। पुलिस ने उसे ले जाकर एम्स में भर्ती कराया। दुष्कर्म की पुष्टि होने की बात कही जा रही है