मनोरंजन

घर आते ही उतरा IIFA का रंग

पहली बार देश में हुए इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA) की रंगीनियों पर इंद्रदेव ने पानी फेर दिया। मुंबई में जमकर हुई बारिश के चलते कई सितारे कार्यक्रम में पहुंच ही नहीं सके औऱ जो पहुंचे भी वे इतनी देरी से पहुंचे कि टिकट खरीदकर आइफा अवार्ड्स देखने पहुंचे तमाम सिनेप्रेमी घऱ लौटने लगे। इन अवार्ड्स में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार राजी को दिया गया। बेस्ट एक्टर रहे पद्मावत के लिए रणवीर सिंह और बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी राजी के ही लिए आलिया भट्ट को दिया गया।यहां मुंबई में एनएससीआई डोम में हुए आइफा अवार्ड्स में वैसी रंगत नजर नहीं आई जैसी इसे पिछले 19 साल से देखते आ रहे लोगों ने दुनिया के अलग-अलग देशों में देखी है। पुरस्कार समारोह से ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री गायब रही। नजर बस वही लोग आए जिन्हें पुरस्कार पाना था या जिन्हें किसी तरह मान मनौव्वल करके या फिर एजेंसी के जरिए पैसे देकर बुलाया गया। आइफा अवार्ड्स का इतना फीका संस्करण शायद ही किसी ने पहले देखा हो। अमिताभ बच्चन के नाम के साथ शुरू हुए आइफा अवार्ड्स को इन दिनों सलमान खान के नाम का सहारा है। लेकिन, वह भी बीती रात काफी देरी से यहां पहुंचे। इन अवार्ड्स में इशान खट्टर को फिल्म धड़क के लिए बेस्ट डेब्यू मेल का और सारा अली खान को फिल्म केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close