Kanpur Nagar

फिर शर्मसार हुई इंसानियत, जुए में रुपये हारने के बाद पत्नी को दोस्तों के हवाले किया

कानपुर में जुए में रुपये हारने के बाद एक नशेबाज ने अपनी पत्नी को दोस्तों के हवाले कर दिया। नशेड़ियों से चंगुल से बचकर महिला किचन में जा छिपी। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने सीओ कल्याणपुर से न्याय की गुहार लगाई। कल्याणपुर आवास विकास की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति शराब व जुए का लती है। 16 सितंबर को उसके पति अपने पांच दोस्तों संग घर आए। पति ने पहले पांचों युवकों के साथ जमकर शराब पी। इसके बाद जुआ खेलने लगा।

आरोप है कि रुपये हारने पर जब खेलने का विरोध किया तो पति ने उसकी पिटाई करने के बाद दोस्तों के हवाले कर दिया। इसके बाद पांचों ने उसे बदनीयती से दबोच लिया। नशेड़ियों से बचने के लिए वह किचन में जा घुसी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close