राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एक सप्ताह के लिए बंद
घंडल स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्रों के धरने के बीच विवि प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए विवि को बंद कर दिया है। छात्रों को तुरंत कैंपस खाली करने के आदेश दिए हैं। परिसर में रात को अगर कोई छात्र रहता है तो वह उसकी जिम्मेवारी होगी। आदेशों में साफ कहा है कि अगर 20 सितंबर तक कोई छात्र हॉस्टल खाली नहीं करता है तो ऐसे छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुरेंद्र सिंह जसवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि छात्रों से समस्याओं पर बात की है। इसमें समस्याएं हल करने की बात कही है। बावजूद इसके छात्र धरने को समाप्त नहीं कर रहे है।
बुधवार को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से भी मिला था। इसके बाद चांसलर के आदेशों पर यूनिवर्सिटी को एक सप्ताह के लिए बंद करने का नोटिस जारी कर दिया गया।
कल से छात्रावास और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया जाएगा। कहा कि धरने पर बैठे छात्रों को छात्रावास में खाना बराबर दिया जा रहा है। धरने पर बैठे छात्रों पर भी प्रशासन नजर रखे हुए है।