नई दिल्लीराज्य

दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास फायरिंग

राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर लगाम कसना मुश्किल हो गया है। आए दिन अपराधी नई-नई घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। ताजा मामला अक्षरधाम मंदिर के पास का है, जहां रविवार सुबह कार सवार चार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर फायरिंग के दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शातिर बदमाश भागने में सफल हो गए। फिलहाल घटना में किसी तरह के हताहत की सूचना नहीं है।

घटना को लेकर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि कार सवार बदमाशों को जब पुलिसकर्मियों ने बाहर आने को कहा तो बदमाशों ने उनपर ही गोली चला दी। इसके जवाब में पुलिस के जवानों ने भी उनपर फायरिंग की। दी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close