Kanpur Nagarदेशराज्य
पाक में हिन्दुओ की हत्या के खिलाफ लोगो ने किया प्रदर्शन
पाकिस्तान में लगातार हिन्दू और अल्पसंख्यक समाज के लोगो की हत्याओं और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के खिलाफ अब लोगो का गुस्सा फूटने लगा है।हाल ही में मेडिकल की पढ़ाई कर रही नर्मदा चंदानी की पाकिस्तान में निर्मम हत्या कर दी गयी थी।जिसको लेकर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समाज के लोगो ने अपना भारी विरोध जताया था।मगर अब भारत मे भी नर्मदा को इंसाफ के लिये प्रदर्शन होना शुरू हो गए।है ताजा तश्वीरें है कानपुर के गोविंद नगर की जहाँ सिंधी समाज के बड़ी संख्या में लोगो ने इकट्ठा हो कर पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पोस्टर जलाये।वही नर्मदा चंदानी के लिये कैंडिल जला कर उनकी आत्मा की शांति की।वही प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है की मृतक नर्मदा को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए।