CrimeJammu Kashmirदेशनई दिल्लीराजनीतिराजनीतीराज्य

एक बार फिर कश्मीरी महिला टीचर की हत्या, आतंकियों ने स्कूल में घुसकर इस घटना को दिया अंजाम

एक बार फिर कश्मीरी महिला टीचर की हत्या, आतंकियों ने स्कूल में घुसकर इस घटना को दिया अंजाम

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने प्रवासी कश्मीरी पंडित शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के गोपालपुर में रजनी बाला (36) पर आतंकवादियों ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रजनी बाला गोपालपुर में बतौर शिक्षिका तैनात थीं. पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि मई के महीने में दूसरी बार किसी कश्मीरी पंडित की हत्या की गई है. 12 मई को राहुल भट्ट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मई महीने के दौरान कश्मीर में अभी तक सात लक्षित हत्या की गई हैं. इनमें से चार नागरिक और तीन पुलिसकर्मी थे जो ड्यूटी पर तैनात नहीं थे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत जारी है. इससे पूर्व आतंकियों ने स्थानीय टीवी एक्ट्रेस अमरीना भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं इस हमले में उनका 10 वर्षीय भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया था.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close