kanpurSpecialअन्य खेलदेशमनोरंजनराजनीतिविदेश

सृष्टि सिंह मारवा बनी अधिवक्ता, मारवा समाज में खुशी की लहर

सृष्टि सिंह मारवा बनी अधिवक्ता, मारवा समाज में खुशी की लहर

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने सर्टिफिकेट जारी कर दी जानकारी सृष्टि सिंह मारवा के पति सनी सिंह मारवा बेटी शिक्षा वाह बेटे सम्राट ने खुशी में बांटी मिठाइयां।
पति सनी सिंह मारवा ने बताया के उनके स्वर्गीय पिता सरदार मनिंदर सिंह और माता स्वर्गीय कुलजीत कौर जी दोनों की ख्वाहिश थी कि उनकी बहू एक अधिवक्ता बने और दबे कुचले हुए लोगों की लड़ाई लड़े परंतु आज वह दुनिया में नहीं है अगर वो होते तो मेरी पत्नी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते वह दोनों ऊपर बैठे हैं वो दोनों की तरफ से भी आपको ढेर सारा आशीर्वाद वा ढेर सारी शुभकामनायें। सनी सिंह मारवा ने पत्नी की इस उपलब्धि पर उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया की एक सफल ग्रहणी होने के साथ-साथ सफल वकील भी मेरी पत्नी बनेगी मुझे पूरा भरोसा है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close