CHENNAIआंध्रप्रदेशकेरलदेश

चेन्नई में बारिश का टूटा 30 साल का रिकॉर्ड

पांच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश हो रही है… मंगलवार को चेन्नई में 8.4 सेमी बारिश दर्ज की गई है… पिछले 30 वर्षों में इतनी अधिक बारिश नहीं हुई है… चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है…  रात तक बारिश होने के कारण पूरे सड़कों पर पानी भर गया है जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह से ठप पड़ चुका है… तो वहीं बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और कामकाज भी पूरी तरह से ठप पड़ गया है… भारी बारिश के बाद चैन्नई और अन्य 6 जिलों जैसे तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट में स्कूल बंद कर दिए गए हैं… ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने गणेशपुरम जैसे सब-वे सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया… बाढ़ की चपेट में आने वाले इलाकों में बाढ़ निगरानी कैमरे भी लगाए गए…

चेन्नई मेट्रोरेल चरण-2 परियोजना के चलते सड़कों के कई हिस्सों में बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं… आपको बताते चले की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज राज्य सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे… भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले तमिलनाडु में 5 नवंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसमें 4 नवंबर तक येलो अलर्ट जारी था… तिरुप्पत्तूर और वेल्लोर जैसे कुछ जिले आज ऑरेंज अलर्ट पर हैं…

 

मौसम विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल पुडुचेरी, कराईकल समेत देश के कई हिस्सों उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश हो रही है… इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है… एमआईडी ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान, निकोबार, यनम, केरल और माहे समेत कई जगहों पर आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है… इसके साथ आज असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी बारिश के आसार हैं…

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close