cricketखेल

 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड की टक्कर

क्या भारत कर पाएगा पाकिस्तान से मुकाबला या इंग्लैंड को मिलेगा मौका 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है… भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो गया है… दोनों टीमों के बीच यह 23वां टी20 मैच होगा… इससे पहले हुए 22 मैचों में भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं, यानी लगभग बराबर की टक्कर रही है… दोनों ही टीमों के लिए इस वर्ल्ड कप का सफर अब तक अच्छा रहा है… दोनों टीमों ने अब तक केवल एक-एक मैच गंवाया है… भारतीय टीम को जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है, वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का सामना करना पड़ा है… फिलहाल, दोनों टीमें लय में नजर आ रही हैं…. इन टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा संतुलन दिखाई दे रहा है…. टीम इंडिया की पिछली प्लेइंग-11 के मुकाबले केवल एक बदलाव हो सकता है. ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक खेल सकते हैं. उधर, इंग्लैंड में मार्क वुड और डेविड मलान फिट नहीं है.

 

वहीं अगर हम टीम की बात करें तो टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह… और इंग्लैंड टीम में जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सेम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, आदिल रशिद…

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close