
सेलेब्स अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते है… तो वहीं बीते दिनों आशिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था… जिसमें बताने कि कोशिश की थी कि वजन बढ़ने की वजह से उन्हें किस तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ा था… इसके कुछ समय बाद आशिका ने एक और वीडियो शेयर किया… जिसमें उन्होंने अपनी फैट टू फैब वाली जर्नी शेयर की…
आशिका देखते-ही-देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं… इंस्टाग्राम पर उनके 5.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं… बता दें कि आशिका ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘मीरा’, ‘परवरिश.. कुछ खट्टी कुछ मीठी’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं… इसके अलावा उन्होने ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम किया है… हालांकि, कुछ समय से वह पर्दे से दूर हैं, जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने शायद इंडस्ट्री छोड़ दी है…