
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ‘ऊंचाई‘ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है… फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता सहित कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं… मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें इंडस्ट्री के सितारों ने शिरकत की थी… वहीं, अब दोस्ती की कहानी दिखाती इस फिल्म को सेलेब्स की ओर से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है… सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं….
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘कल रात ऊंचाई देखी… सूरज जी एक असाधारण निर्देशक हैं और उन्होंने इस फिल्म से यह फिर से साबित किया है… बच्चन जी का अभिनय शानदार से परे है और बोमन ईरानी, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, नीना जी, सारिका जी भी बहुत अच्छे हैं।‘ फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, ‘ऊंचाई बस एक फिल्म ही नहीं है। यह नई शुरुआत और बुढ़ापे में जीवन के नए अर्थों की भावना है। सूरज बड़जात्या आपका बहुत शुक्रिया कि आपने स्क्रीन पर इसे दिखाया