मैनपुरी उपचुनाव के लिए चाचा-भतीजे एक साथ, दोनों ने दिया एक-दूसरे को सम्मान
मैनपुरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं हर तरफ इन्ही तस्वीरों की चर्चा हो रही है...एक लंबे अरसे बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव एक साथ एक ही मंच पर नजर आए...तो कार्यकर्ताओं का जोश भी हाई नजर आया...मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के रण के लिए चाचा-भतीजा एक साथ हो गए...

मैनपुरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं हर तरफ इन्ही तस्वीरों की चर्चा हो रही है…एक लंबे अरसे बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव एक साथ एक ही मंच पर नजर आए…तो कार्यकर्ताओं का जोश भी हाई नजर आया…मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के रण के लिए चाचा-भतीजा एक साथ हो गए…
जसवंत नगर विधानसभा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का समागम कार्यक्रम हुआ…जिसमें अखिलेश यादव के साथ-साथ शिवपाल यादव भी एक साथ एक मंच पर नजर आए…मंच पर पहुंचते ही जहां अखिलेश यादव ने चाच शिवपाल के पैर छुए तो वहीं शिवपाल ने भी बुके देकर अखिलेश को सम्मानित किया…लेकिन इसी दौरान सभी की नजरे एक और चेहरे पर टिक गईं…वो चेहरा था राम गोपाल यादव का…अखिलेश के आने से पहले शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव एक दूसरे के साइड में बैठकर बातचीत करते नजर आए…लेकिन अखिलेश की एंट्री के बाद वो बीच में बैठ गए…अखिलेश के एक तरफ राम गोपाल यादव और दूसरी तरफ शिवपाल यादव…इस समागम कार्यक्रम का उद्देश्य सपा और प्रसपा के कार्यकर्ताओं को आपस में साथ बैठाकर गिले-शिकवों को दूर करना था…लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं यहां शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव के बीच की दूरी को भी खत्म करने की कोशिस दिखी…तो आप भी देखिए ना अपमान की बात करने वाले शिवपाल यादव अब अखिलेश यादव का सम्मान कर रहे हैं…उन्हें बुके दे रहे हैं और लेटर जारी करने वाले अखिलेश यादव भी चाचा के पैर छूकर सम्मान दे रहे हैं…ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चाचा-भतीजे, क्या ये साथ 2024 तक बना रहेगा…और मैनपुरी उपचुनाव में इस साथ का कितना असर होता है ये देखने वाली बात होगी..