विदेश
नेपाल- लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले आग लगी, विमान हादसा में 36 की मौत, प्लेन में 72 लोग थे सवार
नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ... यति एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 में 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे..

नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ… यति एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 में 5 भारतीय समेत 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे… नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 36 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, हालांकि, एयरलाइंस और सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है… आपको बता दें कि 5 भारतीय समेत 9 विदेशी नागरिक थे… विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे… 68 यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश,2 कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रैंच नागरिक थे… इनमें 3 नवजात और 3 बच्चे शामिल हैं… एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है…