america के बाद अब Canada में दिखा जासूसी गुब्बारा, बॉर्डर पर एयरो स्पेस बंद
अमेरिका की जासूसी के लिए चीन द्वारा स्पाई बैलून भेजे जाने की बात सामने आने के बाद अब कनाडा में भी जासूसी गुब्बारा देखा गया है। कनाडा के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने एक जासूसी गुब्बारा अपनी सीमा में आसमान में काफी ऊंचाई पर देखा है।
अमेरिकी अधिकारियों के बाद कनाडा ने भी कहा कि यह संभावित दूसरी स्पाई बैलून घटना है। बता दें कि अमेरिका ने आरोप लगाया है कि चीन उसकी जासूसी करने के लिए इस स्पाई बैलून में उपकरण लगाकर भेज रहा है। अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहे स्पाई बैलून का पता जैसे ही अमेरिकी अधिकारियों को चला तो मानों हड़कंप मच गया। NORAD (North American Aerospace Defense Command) द्वारा इसको ट्रैक करने के बाद इसे मारने तक का फैसला लिया गया था, लेकिन इसके मलबे के नीचे गिरने से आम लोगों को खतरा होने की आशंका थी। पैंटागन का मानना है कि इस बैलून में जासूसी उपकरण लगे थे और अमेरिकी अधिकारी आश्वस्त रूप से दावा कर रहे हैं कि चीन उनके संवेदनशील ठिकानों की जानकारी जुटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा है। दरअसल, स्पाई बैलून को बीते दिन अमेरिका के मोंटाना वायु सेना बेस के ऊपर उड़ता देखा गया था। अमेरिका का यह वायु सेना बेस परमाणु प्रक्षेपण केंद्र भी है।अमेरिका द्वारा जासूसी के आरोपों का अब चीन ने भी जवाब दिया है। चीन ने कहा कि वह अमेरिका की जासूसी गुब्बारे की रिपोर्ट देख रहा है जो कि सरासर गलत है। ड्रैगन ने कहा कि उसने हमेशा कानूनों का पालन किया है और वो हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं रखता है।कनाडा सरकार के अधिकारियों ने कहा कि ये स्पाई बैलून दूसरी बार उनके ऐरोक्षेत्र में दिखाई दिया है। अधिकारियों ने कहा कि सभी कनाडाई सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है। कनाडाई अधिकारियों ने कहा कि वे अमेरिका के साथ मिलकर इस घटना की जांच कर रहे हैं।