मनोरंजन

कल रिलीज़ हो रही है Kartik-Kiara की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ एडवांस बुकिंग में हुई बंपर कमाई!

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा ' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा ‘ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। नेशनल अवॉर्ड विनर समीर विद्वांस एक नई प्रेम कहानी को लेकर दर्शकों के बीच छाए हुए हैं। इस कार्तिक-कियारा के दीवाने इस फिल्म की हर बारीकियों पर अपनी पैन नजर रखे हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। अगर प्रमोशनल गतिविधियों को मिला दिया जाए तो फिल्म की कुल बजट लगभग 65 करोड़ रुपये है। यह फिल्म 2000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि कार्तिक-कियारा की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को देशभर में तकरीबन 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। ऐसे में फिल्म को काफी फायदा हुआ था।

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के रिलीज के दो दिन पहले ही यानी 27 जून तक लगभग 20,000 टिकट बेचे गए। बुधवार का दिन खत्म होने तक ‘सत्यप्रेम की कथा’ के नेशनल सिनेमा चेन्स में 35 से 40 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो सकते हैं। फिल्म एनालिस्टों के अनुसार सत्यप्रेम की कथा अपनी एडवांस बुकिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8-9 करोड़ रुपये का शुरुआती कलेक्शन करती. जो फिल्म के हिसाब से एक अच्छी शुरुआत होगी। ट्रेड एनालिस्ट ने इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के डबल डिजिट में कमाई करने की भविष्वाणी पहले कर दी थी जो बाद में सच साबित हुई. अब देखना है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में देखना होगा कि फिल्म को ओपनिंग डे पर दर्शकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close