bengaal

सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर सीएम ममता बनर्जी बोलीं- हर धर्म की अलग…

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से लेकर टिप्पणी की है। जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा है। वही अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं तमिलनाडु की जनता, सीएम एमके स्टालिन का बहुत आदर करता हूं. हर धर्म की अलग-अलग भावनाएं होती हैं. भारत ‘अनेकता में एकता’ के बारे में है, जो हमारा मूल है। हमें ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे लोगों के एक वर्ग को ठेस पहुंचे। मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं। हम पूजा पाठ करने वाले पुरोहितों को पेंशन देते हैं। बंगाल में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है। हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाते हैं। मुझे लगता है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए।

बता दें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी और कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें खत्म कर देना चाहिए।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close