
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर विपक्षी गुट ‘इंडिया’ का घेराव किया है। सीएम बिस्वा ने आरोप लगाया है कि इंडिया गठबंधन का मकसद ‘हिंदुत्व को कमजोर करना और सनातन धर्म के खिलाफ काम करना’ है।सरमा ने आगे कहा कि ‘इंडिया’ गुट का मकसद देश की संस्कृति को बर्बाद करना है लेकिन लोकसभा चुनाव सभ्यता की लड़ाई होगी और भारत के लोग सभ्यता को सुरक्षित रखेंगे।
सरमा का ये बयान डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के बाद आया है। गौरतलब है कि तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि नें कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। वहीं डीएमके के एक अन्य नेता ए. राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की थी।