Breaking NewskanpurKanpur Nagarउत्तरप्रदेशराजनीती

मोदी दो मार्च को प्रयागराज से करेंगे DFC स्टेशनों का लोकार्पण, अनवरगंज और गोविंदपुरी का शिलान्यास 26 को

मोदी दो मार्च को प्रयागराज से करेंगे DFC स्टेशनों का लोकार्पण, अनवरगंज और गोविंदपुरी का शिलान्यास 26 को

 प्रयागराज में दो मार्च को पीएम मोदी डीएफसी स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। वहीं, 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे अनवरगंज और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को प्रयागराज में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो गया है। प्रयागराज मंडल के साथ ही कानपुर सेंट्रल के अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए हैं। एसीएम रेलवे संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष रेलवे बजट के लिए 19 हजार 375 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।

इसमें 157 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। 1500 रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी को निर्देशित कर दिया गया है। प्रयागराज मंडल से मंगलवार को ही पीएम के कार्यक्रम की जानकारी आई है।

 

पीएम 26 की सुबह 10:30 बजे करेंगे स्टेशनों का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे अनवरगंज और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। यहां सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और शहर के प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे। स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। बता दें अनवरगंज और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के अंतर्गत आधुनिक बनाया जा रहा है।

कानपुर देहात में तीन आरयूबी और एक आरओबी का लोकार्पण होगा
अब शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। सांसद, विधायक और अन्य जनों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। रेलवे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसीएम रेलवे संतोष त्रिपाठी के मुताबिक निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता होगी। इनके विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कानपुर देहात में तीन आरयूबी और एक आरओबी का लोकार्पण होगा, जबकि झींझक और कंचौसी के बीच एक आरओबी का शिलान्यास किया जाएगा।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close