Breaking NewsFatehpurउत्तरप्रदेशराजनीती

फतेहपुर औंग गुधरौली क्रॉसिंग उद्घाटन समारोह…

फतेहपुर औंग गुधरौली क्रॉसिंग उद्घाटन समारोह...

आज औंग गुधरौली क्रॉसिंग के उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें राज भान, धीरज बाजपाई, बाबाजी, भारत सिंह, सौरभ दुबे, रजयपाल, रविंद्र कुमार, धर्मवीर रावत हाजीपुर प्रधान कपूर,धीरज बाजपाई, रेलवे के अधिकारियो में सीएमआई एस के मीना कानपुर सेंट्रल विजय वर्मा, अमित, अमित पाण्डेय, सुनील कुमार औग स्टेशन मास्टर आदि अधिकारी शामिल थे।

सीएमआई एस के मीना ने कहा कि इस अंडरपास/ओवरब्रिज के निर्माण से रेलवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा और लोगों को लाइन पार करने में समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह देश आगे बढ़ेगा और गांव के लोग तरक्की करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1500 अंडरपास/ओवरब्रिज में से आज गुधरौली, मौहर अंडरपास का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर गुधरली, बनियनखेड़ा, औग, हाजीपुर की जनता उपस्थित रही। पहुर की अंडरपास में रामपुर, पहुर, कुरमिनखेडा, मौहर आदि के सैकड़ों लोग पंडाल में आए और पानी-अल्पाहार की व्यवस्था सीएमआई एस के मीना द्वारा की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण लोगों ने बड़े ध्यान से देखा, सुना और समझा।

यह समारोह क्षेत्र के विकास और लोगों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close