Crime

बालू घाट संचालक और पोकलैंड मशीन का मालिक दे रहा ट्रक से कुचलने की धमकी

चायल/कौशाम्बी। जिले में यमुना से अवैध बालू खनन करने वालो के हौसले बुलंद है,बालू घाट संचालक और पोकलैंड मशीन मालिक पर ट्रक से कुचलवाकर मारने की धमकी देने का आरोप एक ग्रामीण ने लगाया है,पीड़ित ग्रामीण ने इसकी लिखित शिकायत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की है,एसपी ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया यमुना बालू घाट का है जहा के अली अहमद पुत्र रैफीक अहमद ने कटैया बालू घाट संचालक व उसमे लगी पोकलैंड मशीन से अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल संदर्भ संख्या 40017424005304 के माध्यम से की थी, जिसके बाद शकील अहमद पुत्र जुनैद अहमद निजांगी कटैया थाना सराय अकिल व पट्टे धारक अरशद सिद्दीकी निवासी चायल खास थाना पिपरी पर पीड़ित अली अहमद को ट्रक से कुचलवा कर जान से मारने की धम्की दी है,आरोप है कि शिकायतकर्ता को लगातार अरशद सिद्दीकी के घाट पर लगी पोकलैंड मशीन के मालिक शकील अहमद धम्की दे रहे हैं, जिससे वह काफी डरा व सहमा है। पीड़ित ने एसपी को शिकायत कर बताया कि शकील अहमद बालू माफिया काफी दबंग किस्म का व्यक्ति है, जिसके ऊपर अवैध खनन का कई मुकदमा सराय अकिल थाने में पंजीकृत है, कटैया घाट पट्टे धारक अरशद सिद्दीकी के ऊपर भी अभी पूर्व में 5 लाख रुपैया अवैध खनन का जुर्माना लगा हुआ है,उपरोक्त घाट संचालक व मशीन मालिक दोनों मिल कर ग्रामीणों में डर का माहौल बना रखा है। एसपी ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close