ट्रांसफर हुआ तो विदाई में औरंगाबाद के थानेदार साहब ने किया रोड शो…
जिन लोगों ने एमाजॉन प्राइम की सीरीज मिर्जापुर देखी हो, उसमें मुन्ना भइया वाला रोड शो अगर याद कर लेंगे तो ये तस्वीर उसी रोड शो से मैच कर जाएगी...बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाने के थानेदार साहब इस बार स्कॉर्पियों की छत पर खड़े होके नरेंद्र मोदी के रोड शो को चुनौती दे रहे हैं...

जिन लोगों ने एमाजॉन प्राइम की सीरीज मिर्जापुर देखी हो, उसमें मुन्ना भइया वाला रोड शो अगर याद कर लेंगे तो ये तस्वीर उसी रोड शो से मैच कर जाएगी…बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाने के थानेदार साहब इस बार स्कॉर्पियों की छत पर खड़े होके नरेंद्र मोदी के रोड शो को चुनौती दे रहे हैं… एक दिन पहले गुजरात में पीएम साहब ने जो रोड शो किया था आप देखिए और बताइये कि ये तस्वीर उससे मिलती है कि नहीं…गुजरात वाले रोड शो में पीएम नरेंद्र मोदी जैसे गाड़ी के ऊपर खड़े थे…ये थानेदार साहब बुलंदशहर में उसी तरह काली गाड़ी के ऊपर खड़े होकर जनता का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं…बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाने में तैनात राजपाल सिंह तोमर का विदाई समारोह इसी कारण से खास है…क्योंकि वह मिर्जापुर के मुन्ना भइया की तरह शहर में रोड शो करते नजर आ रहे हैं…गले में नोटों की माला है, पीछे समर्थक, हाथों से अभिवादन हो रहा है, जैसे मान लो विदाई समारोह ना हुआ किसी विधायक जी के नामांकन का रोड शो हो गया…बस इसके बाद मंत्री बनना है, विधानसबा में जनता के मुद्दे उठाने है और इसके बाद मुख्यमंत्री बन जाना है…बुलंदशहर जिले में ये तो चस्वार सामने आई है
अगर ऐसी तस्वीर गाजियाबाद और नोएडा में किसी आदमी की आ जाती, कोई आदमी अपनी गाड़ी की छत खोलकर ऐसे अभिवादन कर देता तो मजाल है नोएडा और गाजियाबाद पुलिस की तत्काल हो जाता चालान, ट्वीटर पर पोस्ट हो जाता वीडियो और बताया जाता कि वर्दी का असर देखिए कितना है…लेकिन जिन वर्दी वालों को ही लोगों का चालान करना है उनको रोड शो का चालान कौन थमाएगा…उत्तर प्रदेश की ये तस्वीर देखर लगता है कि पुलिसवालों का ही राज है…अगर वो चाह लें तो फर्जी मुकदमे में आपको थाने में बंद कर देंगी, मिनट-दो-मिनट में दो चार्ज लगा देंगे…वो गंगाजल फिल्म का डायलॉग याद आता है ‘सड़ जाओगे बिना किसी चारज के’ उत्तर प्रदेश में थानेदारों के ऐसे शाही अंदाज की ये तस्वीरें आम ही हैं…अक्सर इसी तरह से दारोगाओं के ट्रांसफर और पोस्टिंग के दौरान विदाई समारोह आयोजित होते रहे हैं…थानेदार और कोतवाल भी इसी कतार में हैं…उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की ये तस्वीर ये बताती है कि वर्दी के लिए कोई कानून नहीं है…आम आदमी अगर ऐसा कर दे तो 10 हजार का चालान कटेगा, ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट होगा और पुलिस कहेगी की फंला साहब स्टंट दिखा रहे थे…देखो हमने इनका चालान काटके इनको थाने में ठूंस दिया है..