bollywood

पहली फिल्म के आइकॉनिक गाने के साथ अनाउंस किया प्रोजेक्ट,कार्तिक आर्यन होंगे ‘आशिकी 3’ के हीरो

कार्तिक आर्यन को लोगों ने अधिकतर रोमांटिक-कॉमेडी वाले किरदारों में देखा है. लेकिन अब अपनी नई फिल्म में कार्तिक एक हार्ड कोर रोमांटिक हीरो बनने जा रहे हैं. दिल छू जाने वाली लव स्टोरीज के लिए पॉपुलर 'आशिकी' फ्रैंचाइजी की तीसरी इन्सटॉलमेंट बनने जा रही है और इसके हीरो कार्तिक आर्यन होंगे

कार्तिक आर्यन को लोगों ने अधिकतर रोमांटिक-कॉमेडी वाले किरदारों में देखा है. लेकिन अब अपनी नई फिल्म में कार्तिक एक हार्ड कोर रोमांटिक हीरो बनने जा रहे हैं. दिल छू जाने वाली लव स्टोरीज के लिए पॉपुलर ‘आशिकी’ फ्रैंचाइजी की तीसरी इन्सटॉलमेंट बनने जा रही है और इसके हीरो कार्तिक आर्यन होंगे. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर ‘आशिकी 3’ की अनाउंसमेंट शेयर की है. कार्तिक ने ट्विटर पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की जिसमें ‘आशिकी 3’ टाइटल लिखा हुआ है. इसके बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज में ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम’ गाना बज रहा है. कार्तिक की ‘आशिकी 3’ वाली अनाउंसमेंट में गौर करने वाली एक बात ये भी है कि इसका ‘3’ आग के एनीमेशन के साथ लिखा हुआ है. वीडियो के साथ फिल्म अनाउंस करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम… आशिकी 3. ये बहुत दिल दहला देने वाली होगी… बसु दा के साथ मेरी पहली फिल्म.’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close