Mainpuri
दबंग भू माफिया के द्वारा जमीन पर किये गये कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर
मैनपुरी तहसील घिरोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला पुनू में दबंग भूमाफिया संजीव कुमार मिश्रा के द्वारा भूदान व मैदान की 68 बीघा जमीन पर कब्जा किया गया था…

मैनपुरी तहसील घिरोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला पुनू में दबंग भूमाफिया संजीव कुमार मिश्रा के द्वारा भूदान व मैदान की 68 बीघा जमीन पर कब्जा किया गया था… तथा भूदान की कुछ जमीन को बेच दिया गया था, और उस जमीन पर गेहूं, सरसों तथा आलू की फसल खड़ी थी… जिसके बाद शिकायतकर्ता ब्रह्म चंद्र के द्वारा शिकायत की गई थी… जिसके बाद जिला प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर जमीन की नापतोल कराई थी… जिसके बाद अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी घिरोर एन एस शर्मा ने सोमवार को भारी संख्या में मय पुलिस फोर्स तथा ट्रैक्टर व बुलडोजर से जमीन को जुतवा दिया गया और दबंग भूमाफिया संजीव कुमार मिश्रा से जमीन को मुक्त करा दिया गया