CrimeLucknowMurder

जमीनी विवाद कि रंजिश में ताऊ ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, किया फावड़े से वार

जमीनी विवाद कि रंजिश में ताऊ ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, किया फावड़े से वार

जमीनी विवाद कि रंजिश में ताऊ ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, किया फावड़े से वार

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र के दाउदपुर निवासी
नरेंद्र पुत्र रामसहाय उम्र लगभग 22 वर्षीय जमीनी विवाद के चक्कर में उसके ताऊ
रामआसरे व उनके के पुत्र रितिक व राम सुचित ने फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक की बहन गुड़िया के अनुसार नरेंद्र खेत में काम कर रहा था उसके ताऊ व उनके
पुत्र ने उसे खींच कर के अपने घर जगता पुर लाएं फावड़े से पीट पीट करके नरेंद्र को मौत के घाट उतार दिया ।

आरोपी उसी दिन से फरार है उसकी माता पूनम सहित घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नरेंद्र की हत्या से परिवार के जनो का रो रो कर हुआ बुरा हाल
क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
पुलिस द्वारा आरोपियों की तहकीकात चल रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close