Kanpur Nagar
माँ तपेश्वरी मंदिर में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कराये जायेगे दर्शन
माँ तपेश्वरी मंदिर में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कराये जायेगे दर्शन

कानपुर :माँ तपेश्वरी मंदिर में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कराये जायेगे दर्शन मंदिर पुजारी ने दी जानकारी फीलखाना अंतर्गत स्थित कानपुर के प्रसिद्ध मंदिर माँ तपेस्वरी मंदिर जिसमे हर साल हजारों लोग नवरात्रि में दर्शन करने के लिए आते है और एक विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है जो मेला पुरे नवरात्र लगाया जाता है मगर कोरोना जैसे भयानक संक्रमण को देखते हुए न ही पिछली साल मेला लगाया गया और न ही इस बार मेला लगाने की अनुमति शासन प्रशासन द्वारा दी गई मगर मंदिर पुजारी ने बताया कि लोगो को माता के दर्शन कराए जाएंगे एक बार मे 5 लोगो मास्क लगा कर माता के दर्शन कर पाएंगे ।


