Special

महिला आईएएस ने अपनी शादी में की अनोखी पहल महिला अधिकारी ने अपने पिता को कन्यादान करने से रोका

महिला आईएएस ने अपनी शादी में की अनोखी पहल महिला अधिकारी ने अपने पिता को कन्यादान करने से रोका

महिला आईएएस ने अपनी शादी में की अनोखी पहल महिला अधिकारी ने अपने पिता को कन्यादान करने से रोका

एक महिला आईएएस अफसर और आईएफएस अधिकारी की शादी चर्चा का विषय बन गई है
दरअसल आईएएस तपस्या परिहार ने UPSC की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की है और हाल ही में उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है. मामला यह है कि तपस्या ने कन्यादान कराने से इनकार कर दिया है. जी हां, हिन्दू रीति-रिवाजों और संस्कृति के खिलाफ जाकर तपस्या ने अपने पिता से कहा है कि ‘मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हू, इसलिए आप मेरा कन्यादान नहीं करेंगे.’ यह शादी पर चर्चा का विषय इसलिए भी बन गई है क्यूंकि ये सब घरवालों की और ससुराल वालों की सहमति से हुआ है. दरअसल हिंदू मान्यताओं के अनुसार कन्यादान नाम का एक रिवाज है जिसको सभी हिन्दू धर्म से शादी करने वाले लोग मानते हैं. इस रस्म के मुताबिक पिता अभी बेटी को वर पक्ष को सौंप देता है. लेकिन तपस्या की इस रिवाज पर सोच थोड़ी अलग है. उनका बचपन से ही मानना है कि कैसे कोई उनका कन्यादान कर सकता है, वह भी उनकी बगैर इच्छा के और यही बात उन्होंने अपने परिवार वालों से भी कहा है. वहीं दूसरी तरफ तपस्या के पति IFS गर्वित का कहना है, ‘क्यों किसी लड़की को शादी के बाद पूरी तरह बदलना चाहिए. चाहे मांग भरने की बात हो या कोई ऐसी परंपरा जो ये सिद्ध करें कि लड़की शादीशुदा है. इतना होने के बाद शादी को समपन्न किया गया जिसमें कन्यादान करने का रिवाज नहीं अपनाया गया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close