नाबालिग किशोरी को भगा ले गया पडौसी युवक, 20 दिन बीतने के बाद भी पता नही, वीडियो देखें….
केस वापिसी के लिए पीड़िता को मिल रही है धमकियां....
आगरा: थाना इरादत नगर के अंतर्गत ग्राम सिंगेचा की रहने वाली 17 साल की नाबालिक लड़की को 20 दिन पूर्व उसी के गाँव का दबंग युवक भगा ले गया। लड़की की विधवा माँ की शिकायत पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस इनका पता नही लगा पायी है। इधर आरोपी के युवक के परिजन नाबालिक की माँ को मुकदमा वापिसी के लिए धमका रहे है। पीड़िता मंजू पत्नी निरंजन सिंह के अनुसार 22 अप्रैल को उसके गांव का रहने वाला रामअवतार ठाकुर पुत्र रामकिशन उसकी नाबालिक पुत्री को जबरन भगा कर ले गया था। इसकी रिपोर्ट थाना इरादत नगर में 28 अप्रैल को धारा दर्ज कराई गई। पुलिस इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक व उसकी पुत्री का कोई पता नही लगा सकी है। मंजू के अनुसार विपक्षी ठाकुर जाति के दबंग लोग है। आरोपी का भाई अपने अज्ञात साथियो के साथ केस वापिसी के लिए दबाब बनाये हुए है। इसके लिए विधवा को लगातार धमकी दी जा रही है। पुलिस भी कोई सुनवाई नही कर रही है। पीड़िता ने इस मामले में क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।