Breaking NewsSpecialराजनीती

विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने TMC के फैसले को बताया निराशाजनक, जानें क्या कुछ कहा?

Desk : Bharat A To Z News

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस का वोटिंग में भाग नहीं लेने के ऐलान के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मार्गरेट अल्वा ने टीएमसी के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि उनका उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेने का निर्णय निराश करने वाला है. उन्होंने कहा कि ये समय आपसी मनमुटाव और अहंकार को दरकिनार रखकर एकजुट होना का है. मुझे लगता है कि इस समय विपक्ष को साहस, नेतृत्व और एकता के साथ मिलकर खड़ा होना चाहिए.

विपक्ष के फैसले से इसलिए नाराज है ममता

दरअसल, टीएमसी का कहना है कि विपक्ष ने बिना उनकी सलाह के अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. उनकी उम्मीदवारी पर टीएमसी के किसी भी नेता से सलाह नहीं ली गई. बता दें कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी इस बात से नाराज है कि उनसे बातचीत किए बिना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा क्यों की गई? टीएमसी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया है.

शरद पवार ने किया था ये ऐलान

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मार्गरेट अल्वा के नाम का ऐलान किया था. बता दें कि मार्गरेट अल्वा गोवा, राजस्थान, उत्तराखंड और गुजरात की राज्यपाल रह चुकी है. उन्हें प्रशासनिक कार्यों का लंबा अनुभव प्राप्त है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 19 अगस्त को खत्म हो रहा है. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को वोटिंग होगी और उसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close