आगरा

उत्तरी विधानसभा उपचुनाव: महागठबंधन के प्रत्याशी ‘ सूरज शर्मा’ चुनावी खर्चे में सबसे आगे….

By Khalid Qureshi

आगरा: उत्तरी विधानसभा में 19 मई को होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों ने अपने खर्चो का ब्यौरा चुनाव अधिकारी को उपलब्ध कराया है। इसमें महागठबंधन के प्रत्याशी ‘सूरज शर्मा’ सबसे ज्यादा खर्चा कर अव्वल स्थान पर है। वही भाजपा के उम्मीदवार पुरुषोत्तम खंडेलवाल दूसरे और कांग्रेस के उम्मीदवार रणवीर शर्मा तीसरे स्थान पर है।

अभी तक किसका कितना हुआ खर्चा….

सपा के सूरज शर्मा ने सबसे ज्यादा यानी 6,54,939 रुपये खर्च किये है। जबकि भाजपा के पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने 2,62,700 और कांग्रेस के रनवीर शर्मा ने 2,17,099 रुपये खर्च किये है। वंचित इंसाफ पार्टी के राशिद अली चौधरी ने 1,87,941 रुपये खर्च किये है। आदर्श समाज पार्टी के रोहित ने 43,035 रुपये व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के दिलीप बघेल ने 32,571 रुपये खर्च किये है।

निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनावी खर्चा….

अनिल कुमार कुशवाह ने 23,002 रुपये, धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने 18,014 रुपये, रामब्रिज यादव ने 11,510 रुपये, मंजू शर्मा ने दस हजार रुपये।

इस निर्दलीय ने नही दिया खर्चे का ब्यौरा, नोटिस जारी….

निर्दलीय उम्मीदवार इदरीस की और से चुनावी खर्चा उपलब्ध नही कराया गया है। चुनाव अधिकारी द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close