मथुरा। एनएच-2 स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम में 17 मई से वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था और ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज महाराज ने बताया है कि प्रतिदिन अनुयायियों को साधना, भजन-कीर्तन आदि का अभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में देश भर के कोने कोने से आने वाले अनुयायियों के लिए विषय इंतजाम किए गए है। पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में अनुयायी आते है। महापर्व में सुबह शाम भजन, ध्यान, सुमरन आदि कराया जाता है। भंडारे का मुख्य पूजन 18 मई की रात्रि में आरंभ होकर श्रद्धालुओं के आने तक चलता है। महापर्व के मौके पर प्रदेश भर में सैकड़ो भंडारो का आयोजन किया जाता है। 19 मई रविवार को प्रातः 6 बजे संस्थापक पंकज जी महाराज का सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।