Crime
लिवइन रिलेशनशिप में रहकर मिला धोखा असम की युवती बच्ची के साथ पहुंची रामपुर
लिवइन रिलेशनशिप में रहकर मिला धोखा असम की युवती बच्ची के साथ पहुंची रामपुर

लिव इन रिलेशनशिप में रहकर मिला धोखा
असम की युवती बच्ची के साथ पहुंची रामपुर
फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती, फिर प्यार
और उसके बाद शादी का झांसा देकर आये
दिन अपराधों को अंजाम दिए जाते है ऐसा ही
एक मामला सामने आया है जिसमे एक युवक
द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर अपनी
हवस का शिकार बना और उसे गर्भवती किया
तो वही आज युवती रामपुर में वन स्टॉप सेंटर
पर अपनी पीड़ा बयां की और जिस पर धोखा
देने वाले युवक को पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर वन स्टॉप सेंटर लेकर आई