गोवर्धन (मथुरा) गोवर्धन में गिर्राज महाराज के प्रमुख मंदिर दानघाटी में करोड़ो रूपये का घोटाला सामने आया है। घोटाले के आरोप के बाद प्रबंधक की मुश्किल बढ़ती दिख रही है। घोटाले की शिकायत मंदिर समिति के सचिव रमाकांत कौशिक ने मानवधिकार आयोग से की थी। उसके बाद मानवधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन की नींद टूटी। मानवधिकार आयोग के नोटिस के बाद एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी गोवर्धन को जांच के आदेश दिए हैं। रमाकांत कौशिक की शिकायत पर जिलाधिकारी मथुरा सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को नोटिस देकर जबाब तलब किया है। अब जिला प्रशासन ने बारीकी से जांच करना शुरू कर दिया है। वही कैलाश चंद पांडे ने कुछ भी कहने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि प्रकरण की जांच चल रही है। उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।