Breaking News
कतैयाडंडी गांव का लालाजी आदिवासी जंगल से पत्ते बांधने के लिए जड़ कटाने गया था
लालाजी ने पूरी कोशिस की अपने आप को बचाने के लिए लेकिन लालाजी की वही म्रत्यु

*चित्रकूट ब्रेकिंग*
*चित्रकूट के मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कतैयाडंडी में जंगली भालू ने लाल जी आदिवासी को धर दबोचा जी है हम बात कर रहे है कि कतैयाडंडी गांव का लालाजी आदिवासी जंगल से पत्ते बांधने के लिए जड़ कटाने गया था तभी अचानक जंगली रीछ ने लालाजी पर हमला बोल दिया लालाजी ने पूरी कोशिस की अपने आप को बचाने के लिए लेकिन लालाजी की वही म्रत्यु हो गयी लालाजी आदिवासी के पांच लड़की और एक लड़का है लालाजी के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है लेकिन वनविभाग के तरफ से मोके में नही गए कोई अधिकारी मौके में पुलिस प्रशासन मौजूद गांव के लोगो का कहना है कि वनविभाग की लापरवाही से हुई है ये दर्दनाक घटना*
*अजय शुक्ला बी बी न्यूज़ इण्डिया स्वास्थ सम्पादक चित्रकूट*