Hamirpur

सरीला नगर के बरगवां रोड पर बैलोरे गाड़ी से नीलगाय की जोरदार भिडंत

सरीला नगर के बरगवां रोड पर बैलोरे गाड़ी से नीलगाय की जोरदार भिडंत

हमीरपुर:सरीला नगर के बरगवां रोड पर बैलोरे गाड़ी से नीलगाय की जोरदार भिडंत।सरीला नगर के बरगवां रोड पर बैलेरो में पांच लोग सवार होकर सरीला तहसील किसी जरूरी काम से जा रहे थे तभी अचानक रास्ते में गाड़ी से नीलगाय टकरा गई , जिसमें ड्राइवर रामवचन यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया। शेष चार लोगों को मामूली चोटे आई, जिनका इलाज सरीला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरीला में चल रहा सभी की हालत ठीक बताई गई, गाड़ी मसीदन गांव की बताई गई है, वही जोरदार भिडंत में नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close