स्क्रिप्ट :-विवेक कुमार सिंह
स्थान :- लखीमपुर खीरी
विषय :- हत्या को एक्सीडेंट साबित करने की कर रहे कोशिश।
एंकर :-
स्क्रिप्ट :-विवेक कुमार सिंह
स्थान :- लखीमपुर खीरी
विषय :- हत्या को एक्सीडेंट साबित करने की कर रहे कोशिश।
एंकर :-
जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला गोकर्ण नाथ के अन्तर्गत गोला लखीमपुर मार्ग गोला फारे
स्ट बैरियर के पास हाइवे के किनारे एक शव पड़ा मिला ।
स्ट बैरियर के पास हाइवे के किनारे एक शव पड़ा मिला ।
बताते चले कि मृतक रफीक पुत्र साबिर उम्र 32 वर्ष निवासी मुर्तिहा कोतवाली गोला है जो कि मिटटी ढुलाई पर ट्रैक्टर चला रहा था देर रात ड्राइवर की मौत हो गयी। यह खनन का कार्य कोटवारा लिंक मार्ग पर रसूलपुर गांव के पास बने गौशाला के पीछे पिछले सात दिनों से लगातार चल रहा था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रफीक की हत्या की गयी हैं, परिजन जब मौके पर पहुँचे तो बॉडी सीधी पड़ी थी और मिटटी की ट्राली में आधी ट्राली मिट्टी थी और मृतक के शरीर पर कहीं भी ऐसे चोट के निशान नही है जिससे मौत हो सके। रफीक की जे सी बी द्वारा मर्डर किया गया है , क्योकि जहां जे सी बी चल रही थी वहां खून भी मिला है। यह जे सी बी पलिया निवासी बग्गा सिंह की है, जो रफीक के परिजनों को रफीक के एक्सीडेंट की खबर देने के बाद सभी अपना फोन बंद कर फरार है। इससे से साफ जाहिर होता हैं कि मर्डर केस को एक्सीडेंट साबित करने की कोशिश की जा रही हैं।
बाइट मृतक के परिजन
स्ट बैरियर के पास हाइवे के किनारे एक शव पड़ा मिला ।
बताते चले कि मृतक रफीक पुत्र साबिर उम्र 32 वर्ष निवासी मुर्तिहा कोतवाली गोला है जो कि मिटटी ढुलाई पर ट्रैक्टर चला रहा था देर रात ड्राइवर की मौत हो गयी। यह खनन का कार्य कोटवारा लिंक मार्ग पर रसूलपुर गांव के पास बने गौशाला के पीछे पिछले सात दिनों से लगातार चल रहा था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रफीक की हत्या की गयी हैं, परिजन जब मौके पर पहुँचे तो बॉडी सीधी पड़ी थी और मिटटी की ट्राली में आधी ट्राली मिट्टी थी और मृतक के शरीर पर कहीं भी ऐसे चोट के निशान नही है जिससे मौत हो सके। रफीक की जे सी बी द्वारा मर्डर किया गया है , क्योकि जहां जे सी बी चल रही थी वहां खून भी मिला है। यह जे सी बी पलिया निवासी बग्गा सिंह की है, जो रफीक के परिजनों को रफीक के एक्सीडेंट की खबर देने के बाद सभी अपना फोन बंद कर फरार है। इससे से साफ जाहिर होता हैं कि मर्डर केस को एक्सीडेंट साबित करने की कोशिश की जा रही हैं।
बाइट मृतक के परिजन