गुम हो गया है आधारकार्ड तो ना हों परेशान जानें प्रॉसेस मिनटों में मिल जाएगा ऑनलाइन
गुम हो गया है आधारकार्ड तो ना हों परेशान जानें प्रॉसेस मिनटों में मिल जाएगा ऑनलाइन

गुम हो गया है आधार कार्ड तो ना हों परेशान जानें प्रॉसेस मिनटों में मिल जाएगा ऑनलाइन
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आप सिर्फ कुछ क्लिक्स में आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करने के लिए 12 अंकों की आधार संख्या या Enrolment ID या वर्चुअल आईडी की जरूरत पड़ती है।
पहले https://resident.uidai.gov.in/ पर लॉग-इन करिए।
आपको ‘My Aadhaar’ सेक्शन के अंतर्गत ‘Download Aadhaar’ का विकल्प मिलेगा।
अब आधार नंबर, इनरॉलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए।
आपने जिस ऑप्शन को चुना है, वह नंबर डालिए
अगर आपको मास्क्ड आधार चाहिए तो वह ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए
इसके बाद कैप्चा कोड डालिए
अब सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए
ओटीपी प्रविष्ट कीजिए और पूरे प्रॉसेस को फॉलो कीजिए।
इसके बाद आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड हो जाएगी