UP : इस्लाम धर्म छोड़ अपनाया सनातन धर्म, हिंदू प्रेमी संग लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

बरेली निवासी फरजाना ने हिंदू लड़के से प्रेम विवाह किया है। हिन्दू युवक से 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने अपनी शादी होने की बात सोशल मीडिया में बताई है और फरजाना ने इस्लाम धर्म छोड़कर अब सनातन धर्म अपना लिया है।
फरजाना ने अपने प्रेमी वीरेंद्र कश्यप के साथ शादी के सात फेरे भी लिए हैं, साथ ही उसे खतरा महसूस हो रहा है, ऐसे में वह पुलिस से सुरक्षा चाह रही है.इस मामले में फरजाना ने एसएसपी बरेली को ऑनलाइन शिकायत कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. फरजाना का कहना है कि मैंने शादी अपनी मर्जी से अपने प्रेमी वीरेंद्र के साथ की है. मेरे मायके वाले ससुराल वालों पर दबाव न बनाएं।
फरजाना ने बताया कि हिंदू धर्म में उसे पहले से ही आस्था थी। अब उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है और हिंदू धर्म अपना लिया है। बता दें कि पहले भी बरेली में कई ऐसे मामले सामने आए जहां मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से शादियां की हैं। इसी तरह उन्होंने भी पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी।