होम
महराजपुर मेंन तेज रफ्तार मारुती वैन ने खड़े ट्रक में मारी जोर दार टक्कर ड्राइवर की मौके पर मौत
सूत्रों की मानो तो ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था तभी वैन ट्रक में जा घुसी

महराजपुर के अंतर्गत पुरवामीर चौकी का है जहाँ पर तेज रफ्तार मारुती वैन ने खड़े ट्रक में मारी जोर दार टक्कर ड्राइवर की मौके पर मौत होगई सूत्रों की मानो तो ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था तभी वैन ट्रक में जा घुसी सरकार चाहे जितना लोगों को जागरूक करे कि गाड़ी चला ते समय फोन का इस्तेमाल नाकरें मगर इंसान मानने को तैयार नहीं और होते हैं