Crimeउत्तरप्रदेश

यूपी पुलिस भर्ती में 955 उम्मीदवारों की दौड़ परीक्षाः 713 अभ्यर्थी पास

नोडल अधिकारी और सहायक सेनानायक सोहराब आलम सहित भर्ती बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित परीक्षा में कुल 1050 अभ्यर्थियों में से 955 उपस्थित हुए। इनमें से 713 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 242 असफल रहे।

कानपुर; 37वीं वाहिनी पीएसी में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में आज 13 फरवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक सुनीता सिंह आईपीएस की देखरेख में परीक्षण हुआ।

नोडल अधिकारी और सहायक सेनानायक सोहराब आलम (DySP) सहित भर्ती बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित परीक्षा में कुल 1050 अभ्यर्थियों में से 955 उपस्थित हुए। इनमें से 713 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 242 असफल रहे। दौड़ परीक्षा के दौरान कुछ अभ्यर्थी घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से नजदीकी जिला अस्पताल भेजा गया।

DIG सुनीता सिंह ने मौके पर पहुंचकर परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा संचालन के निर्देश दिए। इस अवसर पर भर्ती बोर्ड के ASP मनोज कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी आशुतोष सिंह, शिविरपाल पन्ना लाल मौर्य और सूबेदार सैन्य सहायक सुरेंद्र सिंह सहित अन्य जवान मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close