Barabanki

मौलाना ने हज कराने के नाम पर किया लाखों की ठगी

बाराबंकी: हज के नाम पर मौलाना ने किया ठगी के मामले में असंद्रा थाने में लिखित नामजद तहरीर दिया है कि असंद्रा थाना क्षेत्र के मौलाना ने मक्का मदीना में हज कराने के नाम पर डॉक्टरी के लिए लखनऊ 1 माह पूर्व ले गए और फर्जी तरीके से डॉक्टरी करवा कर वह और अन्य लोगों से रुपया ले लिया और ना ही मक्का भेजा और ना ही हम लोगों का रुपया वापस किया । ठगी के शिकार पीड़ित ने असंद्राथाने में नामजद लिखित तहरीर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के शाहपुर मजरे सेमरावा निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र अजमल शेर खा असंद्रा थाने में लिखित नामजद तहरीर दिया है कि असंद्रा थाना क्षेत्र के मौलाना अबरार आलम पुत्र अज्ञात निवासी अकोहारी मदरसा जामिया वारसिया कुरेशिया सैयदुल उलूम व एक अन्य सहयोगी अब्दुल हफीज पुत्र इमाम अली निवासी असंद्रा थाना क्षेत्र के साथ मिलकर मुझसे व अन्य लोगों से कहा कि हाजी हज करने जाते हैं उनकी सेवादार करने के लिए आप लोगों को मक्का भेज देंगे जहां आप लोगों को अच्छी तनख्वाह मिलेगी और हम लोगों को झांसा देकर लखनऊ ले गए मेडिकल कराने के नाम पर मुझसे व अन्य लोगों से जैसे हारून पुत्र इरशाद निवासी उस्मानपुर थाना कोठी. सलमान पुत्र शकील पूरे मखनी. नसीर पुत्र बशीर मीरापुर .शफी पुत्र शमी मीरापुर .शकील पुत्र शफीक मीरापुर. सद्दाम पुत्र साबिर मीरापुर. ऐसे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों से फर्जी डक्टरी करवाने के नाम से 10 ,10 हजार ले लिया और हम लोगों को फर्जी प्रमाणपत्र डॉक्टरी का दे दिया और 1 माह से ज्यादा बीत रहे हैं आज तक ना तो मक्का मदीना भेजा है और ना ही हम लोगों को रुपया वापस करते हैं मांगने पर गाली गलौज देते हैं और कहते हैं कि पैसा वापस नहीं करेंगे जहां तुमको जाना है जाओ मैं डरने वाला नहीं हूं क्योंकि अहम बात तो यह है कि उस धोखाधड़ी व्यक्त पर असंद्रा थाना अध्यक्ष मेहरबान है और इससे पूर्व में भी इसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला असंद्रा थाने में तहरीर आई थी और असंद्रा पुलिस पकड़ कर लाई थी और दो-तीन घंटे के अंदर छोड़ दिया अगर इसी तरह पुलिस इन धोखाधड़ी ओं के ऊपर मेहरबान रहेगा तो पीड़ित को कहां मिलेगा न्याय और पीड़ित लोग थाने का चक्कर लगा रहे हैं जब इसके बारे में थाना प्रभारी असंद्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close