दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव मतदान के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियाँ
दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव मतदान के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियाँ

महराजगंज:दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव मतदान के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियाँ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों सहित जनपद से सटी भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। इसके साथ ही नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पैदल गश्त एवं हर आने जाने वालों की सघन तलाशी की जा रही है।जनपद में 1206 मतदान केंद्र एवं 3028 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि कल होने वाले मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्र पर रवाना हो गई है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नेपाल के अधिकारियों से वार्ता कर एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है।