Baghpat

कोल्हू व्यापारी से हुई सात लाख की लूट पुलिस जांच में जुटी

कोल्हू व्यापारी से हुई सात लाख की लूट पुलिस जांच में जुटी

बागपत:कोल्हू व्यापारी से हुई सात लाख की लूट पुलिस जांच में जुटी
अमीनगर सराय क्षेत्र के हिसावदा मार्ग पर देवास पब्लिक स्कूल के पास
एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोल्हू व्यापारी से 7 लाख 40 हजार
रुपये, मोटरसाइकिल और मोबाइल तमंचे के बल पर लूट लिए

शोभापुर गांव निवासी धीरसिंह पुत्र जयदयाल सिंह गांव में कोल्हू चलता है।
शनिवार को वह रोशनगढ़ गांव से गुड़ का हिसाब करके वापस अपने
गांव मोटरसाइकिल से लौट रहा था। जब वह हिसावदा मार्ग पर स्थित
देवास पब्लिक स्कूल के पास पंहुचा तो पीछे से एक बाइक सवार दो
बदमाशों ने उसे तमंचे के बल पर रोक लिया पीछे से दूसरी बाइक
पर एक बदमाश ने उसे पीछे से घेर लिया दो बदमाशों ने उस पर
तमंचे लगा दिये और उससे 7 लाख 40 हजार रुपये, मोटरसाइकिल
और दो मोबाइल लूटकर तथा उसके एक तमंचे की बट मारकर
जान से मारने की धमकी देते हुए वंहा से फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close