राजनीती

केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई आप नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर अरविंद केजरीवाल पूर्व विधायक गुलाब सिंह और एमसीडी पार्षद नितिका शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Delhi; दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट को दी है। शिकायतकर्ता ने द्वारका इलाके में सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने 11 मार्च, 2025 को दिल्ली पुलिस को एफआईआर (FIR) दर्ज करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) नेहा मित्तल की अदालत के समक्ष अनुपालन रिपोर्ट पेश की और बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

 

दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि जांच जारी है और यह एक पुराना मामला है और उन्हें मामले की जांच के लिए कुछ समय चाहिए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल, 2025 को होगी।

अदालत ने 11 मार्च को दिल्ली पुलिस को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व विधायक गुलाब सिंह और एमसीडी पार्षद नितिका शर्मा के खिलाफ 2019 में द्वारका इलाके में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में दर्ज शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close