स्वास्थ्य एवं विधि जगत

पेट में दर्द हो तो खुद नहीं लें दवा, गंभीर बीमारी हो सकती है…

पेट में दर्द हुआ नहीं कि कई लोग उसे गैस समझ जाते हैं। खुद से दवा भी ले लेते हैं। दवा लेने के बाद दर्द भले ही ठीक हो जाता है, लेकिन फिर से दर्द होने लगता है। ऐसे में खुद से दवा लेने की आदत किसी गंभीर बीमारी को जन्म दे सकता है। अगर बार-बार पेट दर्द की शिकायत हो तो बिना देर किए डॉक्टर से दिखलाएं और उनकी सलाह से ही दवा चलाएं। ये बातें आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. साकेत कुमार ने कहीं। वे आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के दफ्तर में रविवार को ‘डॉक्टर की सलाह’ कार्यक्रम में पाठकों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

50 की उम्र के बाद रहें सतर्क: अगर आपकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है और पेट में लगातार गैस बनने लगे, वजन कम होने लगे, थकान महसूस हो तो इसे सिर्फ गैस नहीं समझें। कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। पेट में दर्द गॉल ब्लॉडर में स्टोन होने या लिवर में सूजन होने के कारण भी होता है। बार-बार पेट में दर्द हो तो इसे गैस न समझें। ऐसा होने पर तत्काल किसी पेट रोग विशेषज्ञ से दिखलाकर जांच करानी चाहिए और इलाज कराना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close