आजम ने लोकसभा में बिना शर्त मांगी माफी
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी से बिना शर्त माफी मांग ली। उन्होंने हाल ही में रमा देवी को लेकर सदन के अंदर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके कारण कई दिनों से विवाद चल रहा था । इसके बाद कई दलों की महिला सांसद एकजुट हो गईं और सभी उनकी माफी पर अड़ी हुई थीं। समाजवादी पार्टी ने अपने सांसद को बचाव के लिए घेराबंदी की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और खान को सदन में माफी मांगनी पड़ी हुई है, माफी केे बाद रमा देवी ने कहा कि इनकी आदत ही बिगड़ी हुई है। सदन के अंदर और बाहर इसी तरह बोतले हैं। आजम को अपनी आदत सुधारनी होगी। मैं वरिष्ठ सांसद हूं चुनकर आई हूं। मैं संघर्ष से उठकर, लोगों की आवाज बनकर यहां आई हूं। इस तरह का व्यवहार हमें बर्दाश्त नहीं है। आजम जी के बयान ने भारत के महिला और पुरुष को दुख पहुंचाया है। वह इसे नहीं समझेंगे। इनकी आदत बिगड़ी हुई है। जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। मैं यहां यह सब सुनने के लिए नहीं आई हूं।