Kanpur Nagar
कानपुर के गुरुधरा गांव में शुरू हुआ दंगल का आयोजन
कानपुर के गुरुधरा गांव में शुरू हुआ दंगल का आयोजन

कानपुर के गुरुधरा गांव में शुरू हुआ दंगल का आयोजन । दंगल का उद्घाटन श्री हरिओम पांडे एवं इंजीनियर विनय यादव के द्वारा किया गया। दंगल को मोनू यादव ने पहलवानों के आपस में हाथ मिलवा कर शुरू कराया।.दंगल को देखने के लिए आसपास के कई गांवों से सैकड़ों लोग उपस्थित हुए वही दूर-दूर क्षेत्र से दंगल को लड़ने के लिए पहलवान भी आए।पहलवानों की कलाबाजी और युद्ध कौशल को देखकर दर्शकों में हर्षोल्लास की लहर दौड़ गई। चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट देखने लायक थी