दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा में तैनात तीन सिपाहियों को एसएसपी ने किया निलंबित
छह पुलिसकर्मियों में से तीन को उन्नाव एसएसपी ने निलंबित कर दिया

कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली किशोरी की सुरक्षा में लगे छह पुलिसकर्मियों में से तीन को उन्नाव एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। पीड़िता के साथ तैनात किए गए छह सिपाहियों में से तीन पुलिसकर्मी पीड़िता के घर पर रहते थे और तीन पुलिसकर्मी पीड़िता के कहीं आने जाने पर उसके साथ रहते थे। जिस दिन पीड़िता रायबरेली अपने चाचा से मिलने जा रही थी उस समय उसके साथ सुरक्षा के लिए कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। इसी दौरान ट्रक ने पीड़ता की कार में टक्कर मारी थी। सड़क हादसे में किशोरी की चाची और मौसी की मौत होना और किशोरी व उसके वकील के गंभीर रूप से घायल होने से घटना में साजिश का भी अंदेशा जताया जा रहा है। परिवारीजनों के मुताबिक पीड़िता को पुलिस सुरक्षा मिली है। लेकिन रविवार को वह साथ नहीं थे। पुलिस का तर्क है कि हो सकता है कि कार में जगह न होने के कारण परिवार सुरक्षाकर्मियों को साथ न ले गया हो। हालांकि, कार में दुष्कर्म पीड़िता को लेकर कुल चार लोग ही सवार थे।