# हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव का जहां कल दोपहर लगभग 4बजे गांव का एक मासूम बच्चा करण पुत्र चंद्रप्रकाश धोबी उम्र लगभग 7 वर्ष पास के नल से पानी भरके वापस घर आ रहा था तभी अचानक मुस्करा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बच्चा उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाइक सवार अपनी बाइक UP 92 S 9401 को मौके पर ही छोड़कर भाग गया।
परिजनों , राहगीरों की मदद से घायल बच्चे को मुस्करा सामुदायिक स्वाथ्यकेन्द्र ले गए जहां डॉक्टर ने उसकी हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे जिलाअस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया और जिलाअस्पताल से बच्चे के सिर और सीने में गंभीर चोट होने के कारण कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुची मुस्करा पुलिस के एस आई कम्बोद सिंह ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुचकर शव कब्जे में ले पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए राठ भेज दिया।